खेलकूद प्रतियोगिता में नागथात पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

विकासनगर, देहरादून
चकराता के नागथात में आयोजित क्रीडा एवं लोक सांस्कृतिक महोत्सव मे पहुंचे लोगों के खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब आईफा अवॉर्ड से सम्मानित सुपरहिट बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल एवं उनके पिता रामशरण नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में उनके बीच पहुंचे……नागथात पहुंचने पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों से मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया……

इस दौरान सबसे पहले उनके द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय केदार सिंह चौहान की प्रतिमा को माल्यार्पण किया और उसके बाद मंच पर पहुंचते ही सबका हाथ जोड़कर अभिवादन किया और लोगों ने भी अपने सपूत को अपने बीच पाकर तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया……
नागथात से मेरा खास रिश्ता- जुबिन
जुबीन ने कहा कि नागथात से मेरा ख़ास रिश्ता है जो उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचता है और जब भी मैं यहां आता हूं भाव विभोर हो जाता हूं….. संबोधन के बाद उन्होंने ओ ईजा, झुर लागी तेरी पानी पीवींना गीत और अपना प्रसिद्ध भजन मेरे घर आए राम गाकर दर्शकों के उत्साह में चार चांद लगा दिए….
इस अवसर पर जुबिन नौटियाल ने नागथात राजकीय इंटर कॉलेज के चार छात्र छात्राओं जिन्होंने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास की उन्हें 11 – 11 रुपए आर्थिक सहयोग देकर सम्मानित कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की…… मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जौनसार बाबर अभी बहुत और कदम आगे बढ़ना है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है….. उन्हें यह देखकर अच्छा लगा और आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में भी जौनसार बावर के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा नाम करेंगे…..