गोरखपुर में शादी के बंधन में बंधे 1200 जोड़े …सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

योगी सरकार में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की गरीब बेटियों की शादी की चिंता दूर हो गई है.. इस चिंता को दूर करने का जरिया बनी है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस योजना के तहत अकेले गोरखपुर में सरकार दस हजार से अधिक गरीब बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मांगलिक आयोजन मंगलवार को एक बार फिर होने जा रहा है.. जिसमें करीब 1200 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए.. यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बेहद खास बन गया.. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को खाद कारखाना परिसर में करीब 1200 ऐसी गरीब बेटियों की शादी अविस्मरणीय बन गई जिनके परिवार के लिए शादी के संसाधन जुटाना काफी मुश्किल था.. यह आयोजन इसलिए अविस्मरणीय होगा कि सामूहिक विवाह के भव्य समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे
अब कन्या के खाते में अंतरित होगी 60 हजार रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक बड़ा सम्बल है…नई व्यवस्था के तहत अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़ा 51 हजार की बजाय एक लाख रुपये खर्च किए गए..इसमें 60 हजार रुपये की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी
पूर्व में यह रकम 35 हजार रुपये निर्धारित थी.. अब उपहार सामग्री पर 10 हजार की जगह 25 हजार रुपये और भोज व अन्य व्यवस्थागत मद में 6 हजार की बजाय 15 हजार रुपये खर्च होते हैं.. उपहार में वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की साड़ी, चुनरी, डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर हेतु कुर्ता, पायजामा आदि दिया जाता है