Big NewsDehradunUttarakhand
धामी कैबिनेट में 6 प्रस्ताव पास , पहली जियोथर्मल पॉलिसी को मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है….कैबिनेट बैठक में तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के तहत प्रदेश के बी ग्रेड के पुलों को ए ग्रेड में अपग्रेड किए जाने को लेकर करोड़ों रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है….इसके साथ ही प्रदेश की पहली जियोथर्मल पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है….यही नहीं, सतर्कता विभाग को और मजबूत किए जाने को लेकर ढांचे में संशोधन किया गया है.
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
- उत्तराखंड की पहली जियोथर्मल पॉलिसी को मिली मंजूरी.
- सतर्कता विभाग के संशोधित ढांचे को मिली मंजूरी. 20 और पद बढ़ाए जाने पर मिली मंजूरी.
- जीएसटी विभाग के ढांचे में किया गया संशोधन.
- प्रदेश में मौजूद पुलों को अपग्रेड करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को मिली मंजूरी