लंढौर में जाम से परेशान पर्यटक और स्थानीय

मसूरी के ऐतिहासिक लंढौर बाजार में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान है यहां पर घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है….. वहीं ऐतिहासिक बाजार का व्यापार भी प्रभावित हो गया है और सुबह से लेकर शाम तक लगने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ….. स्थानीय प्रशासन को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है इस मार्ग से लाल टिब्बा और चार दुकान जाने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है….हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा यहां पर एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है लेकिन उसके बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पाई है…….

स्थानीय व्यापारी उपेंद्र पवार ने बताया कि इस संबंध में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है.. लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और क्षेत्र की जनता जाम से परेशान है…स्थानीय व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से जाम लगा रहता है लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है