Big NewsHARIDWARUttarakhand

हरिद्वार में सरेआम गोलीबारी, धर्मनगरी में सुरक्षा पर सवाल

आध्यात्म और श्रद्धा की नगरी हरिद्वार एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी.. सोमवार दोपहर को भूपतवाला क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई… बताया गया कि तीन बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.. यह सनसनीखेज घटना तीर्थनगरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है..

गोलीबारी से मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.. गोलियों की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.. लहूलुहान युवक को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया..हरिद्वार कोतवाली पुलिस कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई…मौके से कुछ अहम सबूत जुटाए गए हैं और क्षेत्र के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.. शहर में नाकाबंदी कर दी गई है, मगर अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान

शांत माने जाने वाले भूपतवाला में इस तरह की घटना से पुलिस की गश्त और तैयारी पर सवाल उठते हैं …पूजा स्थलों के पास हुई इस वारदात ने आम नागरिकों और पर्यटकों में भय का संचार किया है.. धार्मिक पर्यटन पर इसका सीधा असर दिख सकता है…भूपतवाला गोलीकांड एक चेतावनी है, धर्मनगरी में अब अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। अगर समय रहते कड़ा एक्शन नहीं लिया गया तो हरिद्वार की पहचान ही दांव पर लग सकती है.. पुलिस को चाहिए कि पूरे मामले की हर एंगल से गहराई से जांच करे, और दोषियों को जल्द गिरफ्त में लाकर कानून का भय बहाल करे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button