लोहाघाट में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीण, प्रधान पर जानबुझ कर काम न करने का आरोप

चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत बाकू ग्राम सभा के बुर्किल्ला तोक के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर बीते लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी.. तब प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने से ग्रामीणों ने मतदान किया …जिसके बाद पेयजल निगम ने अपने हिस्से का योजना का कार्य पूर्ण किया

ग्रामीणों ने बताया कि योजना का शेष कार्य ग्राम समिति के माध्यम से होना है लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा जानबूझकर कार्य नहीं किया जा रहा है ..क्योंकि ग्राम प्रधान समिति अध्यक्ष हैं ..जिसके चलते योजना का कार्य लटका हुआ है और गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है.. सोमवार को ग्रामीण पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर बोहरा व क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी के नेतृत्व में एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताते हुए समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन दिया .. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान द्वेष भावना से योजना का कार्य पूरा नहीं कर रही है… जबकि पैसा विभाग के पास आया हुआ है और गांव के लगभग 30 परिवार बरसों से पेयजल के लिए परेशान है.. जिनमे से अधिकतर परिवार अनुसूचित जाति के हैं
मामले को गंभीरता से सुनने के बाद एसडीएम लोहाघाट ने 13 जून को ग्राम प्रधान प्रशासक, ग्रामीणों और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीण को दिया है.. इस पर ग्रामीण मान गए हैं.. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ आंदोलन किया जाएगा.. मामले में ग्राम प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया..