Big NewsNainitalUttarakhand
नैनीताल की वादियों में घूम रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, लोगों ने ली कपिल देव के साथ सेल्फी

सरोवर नगरी नैनीताल के राजभवन मेंराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) से पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने शिष्टाचार भेंट की….

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे…… इस दौरान उन्होंने नैनीताल के बोट हाऊस क्लब में अपने परिजनों के साथ लंच किया….. जिसके बाद कपिल देव नैनीताल मॉल रोड में टहलने निकले जहां उन्होंने दुकानों मे शॉपिंग की……

नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि नैनीताल खूबसूरत पर्यटक स्थल होने के साथ ही यहां का मौसम बेहद सुहावना है…. यहां शीतल आबोहवा, हरे-भरे मैदान और खूबसूरत पहाड़ियां देख ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने अपने अनुपम सौंदर्य की छटा दिल खोल कर बिखेरी हो…… यहां की खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है….