Big NewsHARIDWARUttarakhand

रुड़की स्थित पिरान कलियर के गंगनहर में पिता और दो मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत, तलाश जारी

रूड़की, हरिद्वार

पिरान कलियर स्थित गंगनहर एक बार फिर दिल दहला देने वाले हादसे का गवाह बना… उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से दरगाह पिरान कलियर पर आए एक ही परिवार के तीन सदस्य गंगनहर में डूब गए…. डूबने वालों में एक पिता और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं…. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया….. पुलिस और प्रशासन की टीम सर्च ऑपरेशन के जरिए लापता लोगों की तलाश में जुट गई है…

जानकारी के मुताबिक, रामपुर के पंजाब नगर निवासी मेहंदी हसन अपने 15 वर्षीय बेटे तौफीक और 10 वर्षीय बेटी तूबा के साथ दरगाह जियारत के लिए कलियर आए थे…. बुधवार दोपहर तीनों बाण दर्दी के पास नहर की पटरी पर बैठे थे…. इसी दौरान तौफीक अचानक नहर में फिसलकर बह गया….

बेटे को बचाने के लिए पिता मेहंदी हसन भी तुरंत नहर में कूद पड़े, लेकिन इस बीच बेटी तूबा का भी संतुलन बिगड़ गया और वह भी पानी में समा गई…. देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए….. परिजन गंगनहर के किनारे बदहवास हालत में तलाश में जुटे हुए हैं….. वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी सर्च ऑपरेशन में लगी है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button