मां ने डांटा… तो बेटी ने झील में लगा दी छलांग , 4 घंटे बाद मिला शव

नैनीताल
कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत कर्मचारी की 13 साल की बेटी ने नैनी इन झील में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…… बताया जा रहा है कि घर में मामूली विवाद के दौरान मां के डांटने मात्र से नाबालिक द्वारा यह कदम उठाया गया….

गुरुवार सवेरे तकरीबन 9:30-10 बजे करीब मां द्वारा बेटी को डाँटा तो अंजलि घर से नाराज होकर घर से निकल पड़ी और दोपहर पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में छलांग लगा दी…. घर वालों के तलाश करने पर अंजलि जूते पाषाण देवी मंदिर के पास झील किनारे मिले…..

इसके बाद एसडीआरएफ और दंगल विभाग की टीम द्वारा झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया……तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर से शाम युवती का शव मिला…. चौक झील से निकलने के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है….. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है….