रुद्रप्रयाग के मुनकटिया के पास मार्ग बंद…पहाड़ी से गिरा मलबा, कई किलोमीटर पैदल चलने को मजूबर यात्री

रुद्रप्रयाग
मौसम के पूर्वानुमान के अनुरूप प्री-मानसूनी सीजन में हो रही बारिश के चलते देर रात में हुई बारिश के कारण जिला रुद्रप्रयाग में कोतवाली सोनप्रयाग के क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया के पास शटल सेवा के संचालन में उपयोग में आने वाला मार्ग ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से बाधित हो गया….. जिस कारण यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए भी मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया…… यात्रा पर आवागमन कर रहे श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत होल्ड करवाने तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से यहां पर मार्ग खोले जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी……

बारिश के थमने और मार्ग को पैदल चलने लायक बनाये जाने पर यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवाते हुए गौरीकुण्ड की ओर भेजा गया…… इसी तरह से गौरीकुण्ड क्षेत्र में रुके यात्रियों को सोनप्रयाग आने दिया गया….यात्रियों के आवागमन की संख्या कम होने पर पुनः इस मार्ग की सफाई कर मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारु किया जा रहा है…

लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है…… ऐसे में केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें और पुलिस प्रशासन के जारी निर्देशों का पालन कर यात्रा करें …..
