Big NewsUttarakhandUttarkashi

2025 में दिखी ‘2013 आपदा’ वाली तस्वीर , उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आया श्रमिकों का शिविर, कई लापता

उत्तरकाशी

यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात बादल फटा. बादल फटने से करीब नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है…… जबकि यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया…. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है……लापता मजदूरों में महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं. वहीं लापता मजदूरों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है……

जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है. वहीं देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना आ रही है……. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई…… वहीं करीब 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं….. बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे……

बचाव दल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है….. वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन स्थानों पर बाधित हो गया हैजिसके संबंध में एनएच बड़कोट को जानकारी दे दी गई है…… वहीं कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है….. वर्तमान समय में कुथनौर में स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है……..

वहीं भारी बारिश से ओजरी के पास रोड पूरी वॉशआउट हो गई और खेत मलबे से पट गए हैं……. डबरकोट में भी मलबा आने से रोड बंद है, स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है और स्यानाचट्टी में भी खतरे की स्थिति बनी हुई है……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button