Big NewsPauriUttarakhand
10 घंटे बाद खुला गुमखाल मार्ग , घंटों से फंसे थे यात्री

पौड़ी
पौड़ी का गुमखाल मार्ग दस घंटे बाद खोल दिया गया है …बता दें कि NH 534 सतपुली गुमखाल मार्ग बीते दस घंटे से बंद था… जिसके कारण दुगड्डा और सतपुली तक पूरा जाम लगा था और यात्री बहुत परेशान थे …….

विभाग को चाहिए था कि बरसात में कटिंग कार्य सोच समझ कर करवाए अन्यथा अभी तो बारिश शुरू हुई है आगे भारी बरसात की सम्भावना है…….

मौके पर प्रशासन मौजूद था साथ गुमखाल चौकी इंचार्ज संजय रावत ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि देखकर गाड़ी चलाएं क्योंकि लगातार जिस तरह से बारिश हो रही है उससे काफी दिक्कतें हो रही है……