Big NewsChampawatUttarakhand
Kailash Mansarovar Yatra 2025 यात्रियों का पहला जत्था रवाना, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

टनकपुर (चंपावत)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं के दौरे पर हैं…इस दौरान उन्होंने टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आए पहले दल को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया…सीएम धामी ने सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सफलता की कामना की…

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का दल अपने मुख्य पड़ाव, टनकपुर से आगे निकल गया है… कल रात को ही श्रद्धालुओं का दल यहां पहुंच गया था… यात्रियों की सुरक्षा के लिए, उनकी यात्रा अच्छी हो और किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं…यह अत्यंत कठिन यात्रा है, जहां मौसम की स्थिति भी बनी रहती है और भू-स्खलन के रास्ते भी हैं लेकिन उसके बावजूद हमारे राज्य निगम के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं गई हैं… बहुत उत्साहपूर्ण माहौल है…
