सीएम धामी ने दिया हरीश रावत को सवाल पूछकर जवाब, कहा- क्या वाकई में राहुल गांधी के काम अनुसरण योग्य हैं ?

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हरीश रावत का सम्मान करते हैं लेकिन जो बात उन्होंने कही, वह पूरी तरह से निराधार है… मुख्यमंत्री धामी ने हँसते हुए कहा कि “हरीश रावत भलीभांति जानते हैं, अगर वह अपने हृदय पर हाथ रखकर सोचें तो क्या राहुल गांधी वाकई ऐसे काम करते हैं कि उनका अनुसरण किया जाए? यह तंज नहीं, सच्चाई है…मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका खेत में जाकर हल चलाना या रोपाई करना किसी राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था, न ही यह किसी नेता की नकल थी……
उन्होंने कहा मैं जब छोटा था, करीब चालीस वर्ष पहले से खेतों में काम करता आ रहा हूं… बैल जोड़े हैं, हल चलाया है, जुताई की है, रोपाई भी की है…. यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा रहा है… यह मेरा पुश्तैनी खेत है जहाँ मेरे दादा, माता-पिता वर्षों से खेती करते आए हैं और मैं भी उसमें पसीना बहाता रहा हूँ…
सीएम धामी ने आगे कहा कि उन्होंने किसी बाहरी खेत में जाकर कोई कार्यक्रम नहीं किया बल्कि यह कार्य पूरी तरह व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव से जुड़ा था… जो मैंने किया वो किसानों के प्रति सम्मान जताने और हमारी लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए था….