34 साल के बाद शुरु हुई भर्की गांव की कलिंका की रथ यात्रा, 9 महीने तक भ्रमण पर रहेगी मां

चमोली
चमोली के पैनखंडा क्षेत्र के उर्गम घाटी की अधिष्ठात्री मां कलिंका की रथ यात्रा पौराणिक परम्पराओं के साथ शुरु हो गई है….. 34 साल के बाद भर्की गांव में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद देवी की रथ डोली ने ग्राम भ्रमण कर 9 महीने के लिए प्रस्थान कर लिया है….

भर्की कालिंका की रथ यात्रा का आयोजन 34 सालों के बाद किया जा रहा है… रथ यात्रा आगामी 9 माह तक आयोजित की जाएगी… बताया कि इस दौरान देवी की रथ यात्रा बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, रुद्रनाथ मंदिर, नंदा मंदिर लाता, भविष्य बदरी मंदिरों के साथ ही अन्य मंदिरों का भ्रमण करेगी…. साथ देवी की रथ यात्रा दशोली और जोशीमठ ब्लॉक के गांवों में भ्रमण कर ध्यांणियों (विवाहित बेटियों) से भी भेंट करेगी…

नंदा अष्टमी पर्व पर रथ यात्रा ग्राम प्रवास के लिए लौटकर पुनः भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी… प्रातः देवी की विशेष पूजाएं आयोजित की गईं… जिसके बाद देवी की रथ यात्रा भ्रमण का पौराणिक परम्पराओं से साथ शुभारंभ हो गया है…. इस मौके पर सैकड़ों देवी भक्त मौजूद रहे.