CSC 2025 दिवस पर कार्यक्रम , ”डिजिटल भारत’ का सपना आज हकीकत बन चुका’

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉमन सर्विस सेंटर 2025 दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और डिजिटल इंडिया अभियान की व्यापक सफलता पर विस्तार से बात की……. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी, तब डिजिटल भारत का सपना सिर्फ एक विचार था…. जिसे लेकर कई लोग संदेह प्रकट कर रहे थे… लेकिन आज वही सपना हकीकत में बदल चुका है और भारत पूरी दुनिया में डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है.

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि गांव-गांव और घर-घर तक अब सरकारी सेवाएं, बैंकिंग, शिक्षा, आयुष्मान भारत और पेंशन योजनाएं जैसे लाभ घर बैठे मिल रहे हैं… जिनके लिए पहले लोगों को शहरों तक जाना पड़ता था… उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान केवल एक योजना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है…. जो देश के हर नागरिक को तकनीक से जोड़ते हुए समान अवसर उपलब्ध करा रही है….