Big NewsDehradunUttarakhand
सीएम धामी की अनोखी पहल , शिकायती पत्रों की समीक्षा के बाद फोन पर शिकायतकर्ताओं से की बात

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में एक अनोखी पहल के तहत जनता द्वारा भेजे गए शिकायती पत्रों की समीक्षा की और खुद शिकायतकर्ताओं से फोन पर सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं…

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा भेजी गई शिकायतों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी….. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता के पत्र केवल कागज़ के टुकड़े नहीं, बल्कि उनकी उम्मीद और विश्वास का प्रतीक हैं…. उन्होंने कहा कि समाधान और जवाबदेही ही सरकार की असली पहचान है… मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से सीधे संवाद की यह पहल न सिर्फ प्रशासनिक जवाबदेही को मजबूत करती है, बल्कि जनता में यह विश्वास भी बढ़ाती है कि उनकी आवाज सच में सरकार तक पहुंच रही है.