Big NewsDehradunUttarakhand
एनडीआरएफ का वृक्षारोपण अभियान, अमरूद, आम, नीम, जामुन के लगाए पौधे

देहरादून
“हरित भविष्य की दिशा में एक कदम”… इसी संकल्प के साथ एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन ने झाझरा, देहरादून में वृक्षारोपण अभियान चलाया। सेनानी सुदेश कुमार दयाल के निर्देशन में आयोजित इस अभियान में स्वर्णा नदी किनारे और एनडीआरएफ कैंप के आसपास कुल 380 पौधे लगाए गए… इसमें अमरूद, आम, नीम, जामुन, अर्जुन और रुद्राक्ष जैसे पौधे शामिल थे… जो पर्यावरण के साथ-साथ मृदा संरक्षण में भी सहायक होंगे… अभियान में उप सेनानी अवनीश पुरोहित समेत कई अधिकारी मौजूद रहे… एनडीआरएफ की यह पहल न सिर्फ पर्यावरण को संबल देगी, बल्कि स्थानीय लोगों में जागरूकता भी बढ़ाएगी.