Big NewsPithoragarhUttarakhand
धारचूला-पांगला मार्ग पर भूस्खलन से आए बड़े-बड़े बोल्डर , प्रशासन की अपील- धारचूला आने से फिलहाल बचें

धारचूला (पिथौरागढ़)
धारचूला पांगला मार्ग भूस्खलन के कारण बाधित है… यह मार्ग चीन सीमा के पास स्थित है और सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है…भूस्खलन के कारण, इस क्षेत्र के तीन से चार गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है…

धारचूला पांगला मार्ग बाधित होने से पर्यटकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है…प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध से अनुरोध करते हुए कहा कि जरूरी काम न होने के चलते कुछ समय के लिए धारचूला का दौरा न करें.
