कलयुग के ‘कालनेमि’ पुलिस की गिरफ्त में , सीएम धामी दे चुके साफ संदेश

हरिद्वार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चर्चा एक बार फिर से पूरे देश में होने लगी है…इस बार साधु संत से लेकर विपक्ष पार्टी तक के नेता सीएम धामी का फैसले की तारीफ कर रहे हैं और सही बता रहे हैं…देवभूमि में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि से उन लोगों में दशहत का माहौल है जो सनातन धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया करते हैं….

देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पुलिस ऑपरेशन कालनेमि चल रही है जिसमें एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं…वर्षों तक सनातन धर्म के नाम पर प्रदेशवासियों को धोखा देने वाले और ठगी करने वालों लगातार गिरफ्तारी हो रही है…खबर सुनने के बाद उन लोगों की नींद उड़ी हुई है जो इस तरह से पाखंड करते हैं..

धर्मनगरी हरिद्वार में जब पुलिस ने अभियान की शुरूआत की तो कुछ ही घंटों में 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया…जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है..इससे पहले देहरादून में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया..गिरफ्तार ढोंगियों में कुछ लोग बांग्लादेशी भी निकले जो अलग-अलग इलाकों में रहकर ढोंग कर रहे थे…उत्तराखंड में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगियों की दनादन गिरफ्तारी हो रही है…

दरअसल राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ऑपरेशन कालनेमी चलाने के आदेश दिए थे..जिसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है…मुख्यमंत्री के फैसले से साधु-संतों में भी खुशी है और मौजूदा वक्त में साधु-संत सरकार के इस अभियान की सराहना कर रहे हैं बलकि सीएम धामी की तारीफ भी कर रहे हैं.