मायावती तिराहे पर गिरा विशालकाय देवदार का पेड़, बाल-बाल बची जिंदगियां

लोहाघाट (चंपावत)
लोहाघाट में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश से एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया…. लोहाघाट के मायावती तिराहे के पास गंगा प्रसाद के मकान के पास स्थित एक विशालकाय देवदार का पेड़ मायावती सड़क और चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में जा गिरा… पेड़ गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग और मायावती सड़क पूरी तरह बंद हो गई…

सूचना पर लोहाघाट फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची…फायर टीम के द्वारा एनएच में गिरे पेड़ को वुड कटर से काटकर यातायात को सुचारु किया गया पर मायावती आश्रम सड़क अभी भी बंद है… फायर कर्मियों के द्वारा विशालकाय पेड़ को काटकर सड़क को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है… पेड़ की चपेट में आने से एक भवन भी बाल बाल बच गया… मायावती सड़क बंद होने से मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों की बस स्कूल नहीं जा पाई जिस कारण बच्चों को पैदल स्कूल जाना पड़ा और कई गांव का संपर्क नगर से कट गया… जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा है…

प्रत्यक्ष दर्शियों ने कहा पेड़ सड़क में चल रहे किसी वाहन व राहगीर के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था…. पेड़ को हटाने के प्रयास जारी है। फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास सागर ने बताया सूचना मिलते ही फायर टीम को मौके की ओर रवाना किया गया… टीम के द्वारा सड़क को खोलने का प्रयास किया जा रहा है जल्द सड़क को खोल दिया जाएगा…