गौचर में लोडिया गाड़ में दो स्कूली बच्चों की मौत , घर से ट्यूशन जाने के बहाने निकले थे

गौचर (चमोली)
उत्तराखंड में मानसून के दौरान हादसों में दिन प्रतिदिन लोग जान गवां रहे है, आज कल गाड़ गदेरे उफ़नाये हुए है… चमोली जनपद में सोमवार को गौचर क्षेत्र के पनाई गांव के पास लोडिया गाड़ गदेरे में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई… जहां डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पांच स्कूली बच्चे घर से ट्यूशन जाने के बहाने निकले थे… लेकिन गदेरे में नहाने पहुंच गए… इसी दौरान एक बच्चा पानी के तेज बहाव में फंस गया… उसे बचाने के लिए चार अन्य दोस्त भी गदेरे में कूद पड़े… लेकिन दुर्भाग्यवश दो बच्चे पानी के भंवर में फंसकर डूब गए.
तीन बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाए, लेकिन आवाज किसी ने नहीं सुनी…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाया… काफी प्रयासों के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.