Big NewsDehradunUttarakhand
CM DHAMI ने किया हरेला पूजन , पौधारोपण कर कार्यक्रम में बोले धामी, ये पर्व परम्पराओं से जुड़े रहने का देता है संदेश

देहरादून
देहरादून में ‘हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया……जहां प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की……इस अवसर पर सीएम ने हरेला पूजन कर पौधा रोपण किया…….

पौधा रोपने के बाद सीएम धामी ने कार्यक्रम में भी शिरकत की …..कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और गणेश जोशी समेत वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे…कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि ये पावन पर्व आस्था और पर्यावरण को एक साथ पिरोता है और हमें स्मरण कराता है कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है…और इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है…उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रदेश के कोने-कोने पर बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं…जो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और हरित भविष्य का वरदान देगा.