Big NewsUttarakhandUttarkashi

मुखवा से जांगला तक सड़क है मुद्दा, पंचायत चुनाव का बहिष्कार का किया ऐलान, यूकेडी का मिला साथ

उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मुखवा से जांगला तक की सड़क का मुद्दा गर्माता जा रहा है …….अब गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया..और अब उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी का भी ग्रामीणों को साथ मिला है..यूकेडी के लोगों ने पंडा समाज और स्थानीय लोगों के बात की और सरकार से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है नहीं तो सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी है..स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी जब मुखवा आए थे तब भी पंडा समाज ने उनसे मांग की थी जिसपर सीएम धामी ने अधिकारियों को आदेश दिए थे जिसपर अब तक काम शुरू नहीं हुआ…

उत्तरकाशी के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से जांगला तक की सड़क का मुद्दा अब और ज्यादा ज्वलंत होने वाला है…उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं ने गंगोत्री धाम एवं शीतकालीन प्रवास मुखवा में पण्डा समाज के लोगों से मुलाकात कर इस सड़क को लेकर सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है…स्थानीय लोग मुखवा से जांगला तक सडक की मांग 45 सालों से कर रहे हैं

ईको सेंसिटिव जोन होने के कारण इस चार किलोमीटर सड़क बनने में परेशानी हो रही है…ग्रामीणों ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार भी कर रखा है और अब किसी भी सरकारी योजनाओं का फायदा भी ग्रामीण नहीं लेने का मन बना चुके हैं…ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब मुखवा गांव आये थे तो उन्होंने भी इस सड़क का निर्माण का वादा किया था पर अफसरशाही की लापरवाही के कारण सड़क अभी भी लटकी हुई है.

उत्तरकाशी के जिला अधिकारी ने कुछ दिनों पहले मुखवा पहुंचकर अक्टूबर से सड़क निर्माण का वादा ग्रामीणों से किया है..जिस पर ग्रामीण अक्टूबर तक इन्तजार कर रहे हैं..पर ग्रामीणों का कहना है कि अक्टूबर से अगर इस सड़क का निर्माण नहीं होता है तो सरकार से आर-पार की लड़ाई की जायेगी वहीं ग्रामीणों की समस्या को देखकर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता आशुतोष नेगी और मेज़र सन्तोष भण्डारी ने गंगोत्री और मुखवा में ग्रामीणों से मुलाकात कर इस लड़ाई में ग्रामीणों के साथ खड़ा होने का ऐलान कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button