फिर एक भ्रष्टाचारी पर धामी सरकार ने लिया एक्शन, अब हल्द्वानी के पेजयल विभाग के अभियंता को किया निलंबित

हल्द्वानी / देहरादून
उत्तराखंड में बीजेपी की ट्रिपल इंजन वाली सरकार है जिसका दावा है कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है….राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है..अब तक 200 से ज्यादा भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा गया है…जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं…इस बार पेजयल विभाग के अभियंता को निलंबित किया गया है.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब तक 200 से ज्यादा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की और यह सिलसिला लगातार जारी भी है…इस बार मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के प्रभारी मुख्य अभियंता को निलंबित कर दिया गया है…शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच की गई और जांच की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है..
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने जांच शुरू की, जिसमें सभी आरोप सही पाए गए..सीएम धामी इस बार पर जोर देते हैं कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रही है…जिसमें जनभागीदारी हमारी ताक़त बनी है…कोई पद, प्रभाव या पहचान भ्रष्टाचारियों को संरक्षण नहीं दे सकती..जिसने जनता के हक पर चोट की है, उस पर बिना देरी के कठोर कार्रवाई की गई है..सीएम कहते हैं कि बीजेपी सरकार की नीति स्पष्ट है “भ्रष्टाचार न बर्दाश्त होगा न भ्रष्टाचारी को बचाया जाएगा.
बीते तीन साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है…अब तक 200 से भी अधिक भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है…सीएम धामी कहते हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त सिर्फ छोटी मछलियों को ही नहीं बीजेपी की सरकार में बड़े-बड़े मगरमच्छों पर भी कार्रवाई की जाती है..जिसका हरिद्वार भूमि घोटाला बड़ा उदाहरण है..
इतना ही राज्य की जनता की शिकायतों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 शुरू किया है… जिस पर जनता की शिकायतों को गंभीरता के साथ समाधान किया जाता है..सीएम धामी खुद ही इसकी मॉनेटरिंग करते हैं और उन्होंने अधिकारी को साफ कहा कि अगर शिकायतों के समाधान में लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.