Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड में एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग , शाह बोले- उत्तराखंड अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ने लगा

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रदेश सरकार ने एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर निवेश उत्सव मनाया….. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ……गृह मंत्री के साथ पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव, केजीसीसीआइ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल और चांसलर आफ द यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलिय एंड इनर्जी स्टडीज डा. सुनील राय ने भी मंच साझा किया…..

उत्तराखंड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं… इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है…देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने निवेश के बाद इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी है….इस मौके पर सीएम धामी ने निवेशकों के लिए राज्य सरकार की तरह से पूरी तरह मदद का आश्वासन दिया साथ ही केंद्र सरकार का भी आभार जताया…..वहीं उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने धामी सरकार की तारीफ की साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह पहाड़ी राज्य में निवेशकों को आकृषित किया है वह काबिले तारीफ है ….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button