उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे की वजह आई सामने, हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत

उत्तरकाशी
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो यानि एएआईबी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए विमान हादसे को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है… हादसे में 6 लोगों की जान गई थी… रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन असफल रहा… लैंडिंग के दौरान मुख्य रोटर सड़क के किनारे चल रही एक ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया, जिससे दुर्घटना हुई.

हालांकि इसको लेकर जब उत्तरकाशी जिला प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी रिपोर्ट की जानकारी से इंकार कर दिया.
हादसा इतना भयानक था कि विमान के गिरते ही उसके दो टुकड़े हो गए… उसमें सवार पांच लोग पहले ही बाहर छिटक गए थे… उसमें से भी दो शवों की स्थिति बहुत बुरी थी… लेकिन दो शव हेलीकॉप्टर के अंदर ही फंसे गए थे… उन्हें निकालने के लिए अभियान दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी… कटर के माध्यम हेली को काटा गया… उसके बाद वह शव बाहर निकाले गए। वहीं खाई में खड़ी चट्टान होने के कारण अभियान में मुश्किल आई.

हादसे के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा नागर विमानन महानिदेशालय को इसकी जानकारी दी गई थी… जिसके बाद डीजीसीए और नागरिक उड्डयन की टीम भी इस हादसे को लेकर जांच कर रही है.