चमोली में सावन का सुहाना मौसम, बाबा के दर पर जुटी भीड़

चमोली
सूबे के पहले सरहदी सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के अमर कल्प वृक्ष के नीचे स्थापित पौराणिक ज्योतेश्वर महादेव शिवालय,नागेश्वर महादेव नोंग, रविश्वर महादेव, भद्रेश्वर महादेव शिवालय टिम्मर सेन, सोसा महादेव मंदिर समेत भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम में विराजे आदि केदार बाबा के शिवालय में श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है…

सभी शिवालयों मंदिरों में सुबह से ही हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं…..शिवालयों में दर्शन करने पहुंचे शिव भक्तों ने बताया कि यह इस वर्ष का सावन का पहला सोमवार है…. लिहाजा सीमांत क्षेत्र लोगों में भोले बाबा के प्रति अगाध श्रद्धा और उत्साह दोनों चरम पर दिखाई दे रहा है…..

टिम्मरसैंण महादेव का मंदिर
उत्तराखंड की खूबसूरत घाटियों में स्थित टिम्मरसैंण महादेव का मंदिर भक्तों के लिए आस्था, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है… यह गुफा मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और अपनी अनोखी प्राकृतिक संरचना के साथ-साथ धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण प्रसिद्ध है…टिम्मरसैंण महादेव उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक गुफा मंदिर है… यह जोशीमठ से लगभग 75 किलोमीटर और बद्रीनाथ धाम से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है… इस मंदिर का मुख्य आकर्षण गुफा के भीतर प्राकृतिक रूप से स्थापित शिवलिंग है… इस गुफा के शांत वातावरण में भक्तों को ध्यान और प्रार्थना करने का अनोखा अनुभव मिलता है.