रुद्रप्रयाग में तेज बारिश से बदली तस्वीर, कहीं रास्ते बंद, कहीं मकानों पर खतरा

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग में देर रात से हुई भारी बारिश के चलते आज कई स्थानों पर मलवा आने, पहाड़ टूटने से मार्ग बाधित हो गए …जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड घोड़ा पडाव के ऊपर से चट्टान टूटने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग बाधित हो गया है .

अगस्तमुनि के विजयनगर में सड़क मार्ग पर पानी भर जाने के कारण लोगों के घरो में पानी घूस गया …. वहीं विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम सभा रुमसी में भारी बारिश के कारण आवासीय मकानों पर खतरा पैदा हो गया है .

ग्राम सभा चमेली के बगड धार तोक में भारी बारिश होने के कारण 2 मकान क्षतिग्रस्त हो गये …. सौडी गदेरे में भूमि कटाव के कारण आवासीय मकानों को खतरा बन चूका है… संबंधित विभागों को भी तत्काल सूचना दे दी गई है… जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद में जुटी हुई है…केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिलहाल यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है.
