Big NewsNationalTehri GarhwalUttarakhand

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ ने की टिहरी के कीर्तिनगर की तारीफ, ये है वजह…

दिल्ली/ टिहरी

पीएम मोदी ने आज 124वीं बार मन की बात कार्यक्रम किया … इस बार पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में टिहरी के कीर्तिनगर कस्बे का जिक्र किया …

पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमारे शहर और कस्बे अपनी जरूरतों और माहौल के हिसाब से अलग-अलग तरीकों से काम कर रहे हैं… और इनका असर सिर्फ इन शहरों तक नहीं है… पूरा देश इन तरीकों को अपना रहा है… उत्तराखंड में कीर्तिनगर के लोग, पहाड़ों में वेस्ट मैनेजमेंट की नई मिसाल कायम कर रहे हैं… ऐसे ही मेंगलुरु में टेक्नोलॉजी से ऑर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट का काम हो रहा है…

पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल में एक छोटा सा शहर रोइंग है… एक समय था जब यहाँ लोगों के स्वास्थ्य के सामने वेस्ट मैनेजमेंट बहुत बड़ी चुनौती थी ….. यहाँ के लोगों ने इसकी जिम्मेदारी ली…..‘Green Roing Initiative’ शुरू हुआ और फिर रिसाइकल वेस्ट से पूरा एक पार्क बना दिया गया… ऐसे ही कराड़ में, विजयवाड़ा में water management के कई नए उदाहरण बने हैं… अहमदाबाद में River Front पर सफाई ने भी सबका ध्यान खींचा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button