Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand
किच्छा विधायक ने पंचायत में जीत के लिए कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद , पदाधिकारियों को बताया भीतरघाती

किच्छा (उधमसिंह नगर)
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ब्लॉक की 4 में से 3 जिला पंचायत सदस्य सीट जीतने के बाद कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कार्यकर्ताओ से रूबरू होते हुए सबका धन्यवाद किया.

तिलक राज बेहड़ ने कार्यकर्ताओ के सामने कांग्रेस पार्टी के जिले के पदाधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की वजह से पार्टी ने तीनो जिला पंचायत सीट जीत ली है… लेकिन पार्टी के जिले के शीर्ष पदाधिकारियों ने भीतरघात करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बेहड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव की ये जीत कांग्रेस को 2027 की जीत की तरफ मोड़ेगी… अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि वो पार्टी से मांग करेंगे की उधम सिंह नगर में सर्वे करवा कर पार्टी के जिला स्तर पर बैठे भीतरघाती पदाधिकारियों को हटाने का काम करें.