Big NewsDehradunUttarakhand
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में डूबा आरती स्थल , मुनादी कर पुलिस कर रही अलर्ट

ऋषिकेशऋषिकेश
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर मैदानी भागों में दिखाई दे रहा है….. ऋषिकेश में लगातार दो दिन के तेज बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां ऊफान पर आ गई है….. गंगा घाट और तट जलमग्न हो गए हैं…..

गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार पहुंच गया है….. त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह गंगा में डूब गया है…… और पानी का बहाव जल पुलिस के चौकी को छूकर बह रहीं है…. जिससे जल पुलिस भी अपने सामानों को सुरक्षित स्थानो तक पहुंचा रहे हैं.

त्रिवेणी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है… इसे देखते हुए प्रशासन की टीम तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर रही है… गंगा घाटों और तटों पर जल पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए। तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए मुनादी की गई.
