जिला पंचायत सदस्य भुवन जोशी ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को किया नमन

सोमेश्वर(अल्मोड़ा)
सोमेश्वर(अल्मोड़ा) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज छानी ल्वेशाल से जिला पंचायत सदस्य भुवन जोशी नें 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सोमेश्वर में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को किया नमन किया… इस दौरान उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की…

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को संबोधित करते हुए भुवन जोशी नें कहा कि आज का दिन हमें देश की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं विकास के संकल्प को मजबूत करने का अवसर देता है… उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और देशहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर उन्होंने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया और कहा की आज देश मोदी के नेतृत्व,आत्मनिर्भरता के साथ सशक्त, समृद्ध और विश्वगुरु बनने के पथ पर आगे बढ़ रहा है… राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्यहित में कार्य कर रहे हैं…उन्होंने कहा की सोमेश्वर की क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से विधानसभा क़ो कई सौगातें मिली है। क्षेत्रीय विधायक लगातार क्षेत्रहित में काम कर रही है.
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भुवन जोशी नें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सोमेश्वर में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को किया नमन
वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित, कहा मोदी जी के नेतृत्व,आत्मनिर्भरता के साथ सशक्त, समृद्ध और विश्वगुरु बनने के पथ पर आगे बढ़ने का लें संकल्प
क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या का लगातार मिल रहा सहयोग, कर रहीं हैं क्षेत्र और राज्य हित में काम- भुवन जोशी