Big NewsHARIDWARUttarakhand
लक्सर में जलभराव से गन्ने की फसल को 50% नुकसान, 8 हजार बीघा धान की फसल भी प्रभावित

लक्सर
लक्सर क्षेत्र में जलभराव से इस बार गन्ने की फसल को सबसे ज़्यादा नुकसान हो रहा है….. करीब 30 हज़ार बीघा गन्ना पानी में डूबा है…… जिससे पैदावार लगभग 50% तक घट सकती है…इसके अलावा लगभग 8 हज़ार बीघा धान की फसल भी बुरी तरह प्रभावित है.

किसानों का कहना है कि पिछले 10 सालों में इतना जलभराव पहली बार हुआ है….लक्सर तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए बरसात हर साल मुसीबत लेकर आती है…. गंगा और सोलानी नदी के किनारे बसे गांवों में जलभराव आम समस्या है…. लेकिन इस बार हालात पहले से कहीं ज़्यादा बिगड़े हुए हैं…. किसानों ने बताया कि हर साल गंगा और सोलानी नदी का पानी खेतों तक पहुंचता है, लेकिन इस बार जितना जलभराव हुआ है उतना पिछले एक दशक में कभी नहीं देखा.
