Big NewsHARIDWARUttarakhand
सब्जी को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल

रूड़की (हरिद्वार)
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जोरासी जबरदस्त पुर गांव में सब्जी वापस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद भड़क गया… नदीम नामक व्यक्ति ने खराब सब्जी वापस करने की बात कही… जिससे विवाद बढ़ गया और धारदार हथियार से हमला किया गया ….

इस संघर्ष में रहीम, नदीम और नसीम घायल हो गए…पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया… मामले की जांच जारी है.