Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand
काशीपुर नगर कीर्तन में मुख्यमंत्री ने संगत के किए दर्शन, सिख गुरुओं के त्याग और तपस्या को किया नमन

काशीपुर
श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरु गद्दी पर बैठने के 350वें वर्ष दिवस और सिक्ख समाज के 9 वें गुरु तेगबहादुर साहब जी और उनके साथ ही शहीद हुए भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अमृतसर साहिब के की ओर से शहीदी नगर कीर्तन में सीएम धामी ने की शिरकत की.

सीएम धामी ने गुरुद्वारे पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और सबद सुना …..इस मौके पर सीएम धामी ने संबोधित कर सिख गरुओं को नमन किया साथ ही उनके त्याग और राष्ट्र प्रेम को नमन किया …..
काशीपुर के नजदीकी जसपुर, बाजपुर एवं अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में आई संगत ने नगर कीर्तन की अगुवाई की….. दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में सिक्ख और अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे.