देहरादून के बाद चमोली के नंदानगर में दिखा प्रकृति का प्रकोप, लोगों ने घर के बाहर देखी डरा देने वाली तस्वीर

चमोली
उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं… देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा हुई है….. देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब 5 मकान क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक पानी आने से 8 लोग लापता हो गए। लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में हुई है.. यहां देर रात का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है… वीडियो में एक घर के सामने से काफी तेज रफ्तार में पानी बहता नजर आ रहा है… ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है.

राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने चमोली नंदनगर में बादल फटने की घटना पर जानकारी दी है… चमोली जिले में नंदनगर घाट नाम की जगह है, वहां एक गांव में बादल फटा है… कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं… कुन्तरि लगाफाली गांव के 8 लोग और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं… तलाशी अभियान जारी है, जिन इलाकों में आपदा की स्थिति बनी हुई है, वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.