आपदा को लेकर सीएम धामी ने की बैठक, परिचालन केंद्र पहुंचकर अधिकारियों को किया निर्देशित

देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर भारी बारिश के बाद राहत कार्यों की समीक्षा की…. उन्होंने अधिकारियों को तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए….. प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने और लापता लोगों की तलाश करने पर जोर दिया गया…..

मुख्यमंत्री ने नदियों का सर्वे कराने और संभावित बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा.. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत-बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए… अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करें..मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली…. साथ ही आपदा प्रभावित जिलों में हुए नुकसान का ब्योरा लिया और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए…