Chardham yatra में लौटी रौनक, हालात सामान्य होते ही श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी, पुलिस ने कसी कमर

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham yatra) अब पूरी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों तक भारत-पाक तनाव के चलते जहां यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम दिखी, वहीं अब हालात सामान्य होने के साथ ही एक बार फिर यात्रा मार्गों पर भक्तों की चहल-पहल लौट आई है.
हालात सामान्य होते ही Chardham yatra में श्रद्धालुओं की संख्या में आई तेजी
उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारियां की हैं. प्रदेशभर में 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात, भीड़ नियंत्रण और मार्ग संचालन का जिम्मा संभाल रहे हैं.
हर दिन की स्थिति पर रखी जा रही नजर : IG Garhwal
राजीव स्वरूप के अनुसार भारत-पाक के बीच तनाव का असर कुछ दिन जरूर दिखा, लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह सामान्य हैं और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक इजाफा होगा. पुलिस ने यात्रा मार्गों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. हर दिन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें : LUCC चिटफंड घोटाले से फूटा पीड़ित निवेशकों का गुस्सा, चारधाम यात्रा बाधित करने की दी चेतावनी