Big NewsAlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा में लैंडस्लाइड के दौरान शख्स पर आ गिरा भारी पत्थर, बहादुर युवक ने बचाई व्यक्ति की जान

अल्मोड़ा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में आफत की बारिश ने कहर बरपा दिया है. लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं …..जिससे इलाका दहशत में है…… इसी बीच एक लाइव लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है , जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एक युवक की बहादुरी और मानवता की मिसाल देखने को मिली …… जो लोगों को हैरान कर रही है….. घटना के दौरान अचानक हुए भूस्खलन में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया….. मलबे के नीचे दबे युवक को बचाने के लिए स्थानीय युवक ने अपनी जान पर खेलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला….
बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं …… जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है……