राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया रहाटकर का उत्तराखंड दौरा, देहरादून में की जनसुनवाई…

देहरादून
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने देहरादून स्थित पुलिस लाइन में ‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई का आयोजन किया….. इस मौके पर प्रदेश भर से आईं दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें आयोग ने गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया…..

विजया रहाटकर ने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में आयोग पूरी तरह सजग है, और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि पीड़िताओं को जल्द से जल्द न्याय मिले….. उन्होंने कहा कि कई मामलों में काउंसलिंग की अहम भूमिका होती है, जिससे समस्या के समाधान में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है…… उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला आयोग की प्राथमिकता है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में कमी लाई जाए और इसके लिए देशभर में जागरूकता अभियान, कानूनी सहायता और त्वरित कार्यवाही जैसे पहलूओं पर सतत कार्य किया जा रहा है…..

कार्यक्रम के दौरान आयोग की टीम ने कई प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए….. राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत यह दौरा महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है….. विजया रहाटकर का कहना था, “हमारी कोशिश है कि महिलाएं अपने अधिकारों को जानें, खुलकर अपनी बात रखें और उन्हें हर स्तर पर न्याय मिले…..