Big NewsNainitalUttarakhand

पंचायत चुनाव से पहले रामनगर में शराब के कारोबार पर चली सरकार की ‘तलवार’

रामनगर (नैनीताल)

पंचायत चुनाव की आहट से पहले रामनगर में शराब माफियाओं की नींद अब उड़ चुकी है, क्योंकि इस बार वोट की बोतलें बहने से पहले ही प्रशासन ने कानून की तलवार चला दी है….. जंगलों में छिपाई जा रही ज़हर की फैक्ट्रियों को ढूंढ-ढूंढकर नेस्तनाबूद कर दिया गया. नदी किनारे उबलते लाहन के ड्रम पलट दिए गए, और गांवों में धधक रही भट्टियों को जड़ से उखाड़ फेंका गया…

आबकारी और पुलिस विभाग की इस ताबड़तोड़ संयुक्त कार्रवाई में करीब 50 हजार लीटर कच्ची शराब यानी लाहन को मौके पर ही बहा दिया गया जबकि 20 हजार लीटर तैयार शराब जब्त कर ली गई… कुल 40 से ज्यादा लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए और शराब माफियाओं के गढ़ों पर ऐसा कहर टूटा कि अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल है… अधिकारियों का साफ कहना है कि अब चुनाव में न बोतल चलेगी, न साजिश बचेगी….जो भी लोकतंत्र को नशे में डुबोने की कोशिश करेगा उसे सीधा सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा… इस कार्रवाई ने माफिया तंत्र की कमर तोड़ दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button