Big NewsPithoragarhUttarakhand
प्रसिद्ध मोस्टामानू महोत्सव में ‘अजय दीवान’ की जोड़ी ने बांध दिया समा, लोकोत्सव में दिखा इस जोड़ी का धमाल

पिथौरागढ़
सीमान्त जिला पिथौरागढ़ में प्रसिद्ध मोस्टामानू महोत्सव शुरू हो चुका है… बता दें कि ये महोत्सव यहां का सबसे प्रसिद्ध महोत्सव है…. इस लोक महोत्सव में हज़ारों की भीड़ जुटती है, बाबा मोस्टामानू में यहां के लोगों की बड़ी आस्था है…. मोस्टामानू को बारिश का देवता माना जाता है…. मोस्टामानू महोत्सव में हर रोज प्रसिद्ध लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होती हैं….. इस महोत्सव की शुरुवात उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध युगल जोड़ी अजय दीवान की जोड़ी के संगीत से हुई…

‘अजय दीवान’ यानि अजय ढौंडियाल और दीवान कनवाल की जोड़ी ने मोस्टामानू महोत्सव के पहले दिन अपने गीत संगीत से उत्तराखंड के लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी … वहां मौजूद हर एक व्यक्ति इस जोड़ी के गीतों से अपने को जुड़ा महसूसी कर रहा था…
