Big NewsChamoliUttarakhand

हेमकुंड में बर्फबारी का अद्भुत नजारा , बर्फबारी को अकल्पनीय अनुभव

हेमकुंड साहिब यात्रा में बीते दिन(रविवार) रिकॉर्डतोड़ तीर्थयात्री पहुंचे… हेमकुंड में सरोवर से बर्फ पिघल चुकी है जिससे स्नान सुरक्षित है.. अटलाकोटी से हेमकुंड तक रास्ते में अभी भी बर्फ जमी हुई है … कपाट खुलने के साथ ही बर्फबारी का यात्रियों ने आनंद उठाया…रास्ते कठिन जरूर है लेकिन गुरुद्वारा प्रबंधन ने यात्रा को सुरक्षित बताया…पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने बर्फबारी को अकल्पनीय अनुभव बताया…

रास्ते के दोनों ओर जमी है बर्फ

हेमकुंड साहिब यात्रा में इस बार सर्वाधिक तीर्थयात्री आए हैं.. हेमकुंड साहिब में सरोवर से बर्फ पूरी तरह से पिघल चुकी है… जिससे श्रद्धालुओं को पवित्र सरोवर में स्नान करने में या फिर अन्य खतरे नहीं है… हालांकि अटलाकोटी से हेमकुंड तक अभी भी रास्ते के दोनों ओर अभी भी एक फीट से अधिक बर्फ जमी है… रविवार को हेमकुंड साहिब में झमाझम बर्फबारी हुई है और सुबह भी बर्फबारी देखने को मिली…

टूट सकता है श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड

3000 से अधिक तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन कर चुके हैं ….जानकारी के अनुसार इन दिनों हेमकुंट साहिब की पवित्र यात्रा पूरे जोर-शोर से चल रही है…. 25 मई को हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने के बाद से अब तक 10,000 से अधिक श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर इस धाम तक पहुंच चुके हैं… प्रतिदिन औसतन 1400 से अधिक यात्री यहां बर्फ और ठंड की परवाह किए बिना बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं…….

जून में नहीं थी बर्फबारी की उम्मीद

जून के महीने में बर्फ का अंदेशा किसी भी तीर्थयात्री को नहीं था… इस दौरान तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के दौरान कहीं देर तक धाम में ही जमे रहे.. सायं तक क्षेत्र में बर्फबारी होती रही… गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के सीईओ सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दो इंच तक बर्फ गिरी है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button