Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand
बाजपुर में अमृत सरोवर योजना को पलीता, लाखों खर्च के बाद भी कूड़ा घर बने सरोवर

बाजपुर ब्लॉक में अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं….आरोप है कि यहां 11 ग्राम पंचायत का चयन अमृत सरोवर बनाने के लिए किया गया था….

ठेकेदारों ने मोटी चांदी काटी और अब वो अमृत सरोवर कूड़ा घर बन गए हैं….अमृत सरोवर में गंदगी का अंबार लगा है….ऐ्रसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर कई सवाल उठ रहे है.
