उत्तराखंड में अवैध खनन, भ्रष्टाचार, महंगाई का बोलबाला, अनुपता ने कहा- सिस्टम और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची

लक्सर (हरिद्वार)
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने प्रदेश की धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं…. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का बोलबाला है…. सिस्टम और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है.

अनुपमा रावत ने कहा कि धराली त्रासदी इतनी बड़ी थी कि उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया, लेकिन सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मज़ाक कर रही है… उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास यह तक का आंकड़ा नहीं है कि कितने लोग गायब हैं और किसका कितना नुकसान हुआ है…मुआवजे के नाम पर मात्र पाँच हज़ार रुपये के चेक देकर सरकार पीड़ित परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता सरकार की असलियत समझ चुकी है और भाजपा के पतन का दौर शुरू हो चुका है…हरिद्वार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और भाजपा में 30 करोड़ की एफडी फंडिंग की भी उन्होंने जांच की मांग की… साथ ही उन्होंने गैरसैंण में सरकार पर सत्र न चलाने का आरोप भी लगाया.