देहरादून में BCCI बनाने जा रहा है शहर का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

देहरादून
बीसीसीआई उत्तराखंड में अपना क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है……. जिसको लेकर बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर के साथ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जमीन फाइनल कर दी है और अगले 1 साल में यहां पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा….

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी माहिम वर्मा का कहना है कि संगठन का अपना एक स्टेडियम होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि ग्राउंड मिल जाता तो आज आईपीएल यहां हो रहे होते और इंटरनेशनल मैच भी देहरादून में हो रहे होते…. हालांकि उन्होंने कहा कि देहरादून में मौजूद उत्तराखंड खेल विभाग के पास एक अच्छा खासा क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन उनकी भी कुछ तकनीकी समस्याएं हैं जिस वजह से उसका उपयोग बीसीसीआई नहीं कर पा रही है……

CAU सेक्रेटरी माहिम वर्मा का कहना है कि उनका टारगेट है कि अगले सीजन का कम से कम बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन को हम पकड़ पाए ताकि उसके बाद हम बड़े मैच भी अपने स्टेडियम में करवा पाए…. उन्होंने कहा कि अब तक हमें केवल जूनियर लेवल के वूमेंस मैच मिल पाते हैं लेकिन ग्राउंड तैयार होने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें शाहिद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट प्रदेश को मिल पाएंगे…. जिसके लिए शहर में 3 ग्राउंड उपलब्ध रहेंगे…. जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और तीसरा बीसीसीआई का अपना क्रिकेट स्टेडियम होगा….