Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

‘जल जीवन मिशन’ हो या फिर ‘हर घर जल हर घर नल’ …यहां आकर योजना फेल , अटका है समाधान

जसपुर (ऊधमसिंह नगर)जसपुर (ऊधमसिंह नगर)

जसपुर क्षेत्र में इन दिनों पानी की कमी जी का जंजाल बानी हुई है… जंहा एक तरफ भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, हर घर जल हर घर नल की योजनाएं चल रही है… लेकिन योजनाओ के चलने के बाद भी जसपुर क्षेत्र में इसका कोई खास लाभ मिलता लोगों को नजर नहीं आ रहा है और जल निगम द्वारा शहर में पानी की आपूर्ति समय पर नहीं की जा रही है और सरकारी टंकियों में तीन-तीन दिन तक पानी नहीं आता…. जिसकी वजह से जनता को परेशानी हो रही है…. वहीं जनता अपनी परेशानी लेकर नगरपालिका जा रही है …

शहर में पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बताया कि पूर्व में भी नगरपालिका ने जल संस्थान को 44 लाख रुपए दिया था… जिसमें 28 जगह पाइप लाइन डलनी थी….. विभाग ने पाइप लाइन तो डाली मगर रोड बिलकुल बेकार कर दी….. जिसमें विभाग से कहा गया…. जिसमें उन्होंने कहा कि सही करा देंगे लेकिन इनके उच्चाधिकारी रामनगर बैठते हैं….. अब शिकायत की जाए तो किस्से….. दूसरी बात शहर में पानी को लेकर इतनी परेशानी है कभी पानी आ रहा है कभी नहीं आ रहा ……

इस समस्या को लेकर जल संस्थान के जेई कमल किशोर टम्टा ने कहा कि बिजली कटौती के कारण मुख्य समस्या आ रही है ……गर्मी के समय जिस तरह से बिजली की आपूर्ति चाहिए उस हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पाती….. बार बार बिजली के जाने से पानी की व्यवस्था चरमरा जाती है….. यहां कोई टैंक की व्यवस्था भी नहीं है….. जिससे सप्लाई की जा सके…. यहां की जनसंख्या के अनुसार पानी की उपलब्धता 12 एम.एल.टी. है….. लेकिन विभाग के पास उपलब्धता 3 एम.एल.टी. है ….. नगर क्षेत्र में 5 ट्यूबेल है….. जिनसे 24 घंटे सप्लाई दी जाती है… जिन गलियों में लाइन डाली गई है उनको गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बना दिया गया है और क्षेत्र के लिए जल निगम द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है…. जिसमे 11 ट्यूबेल और 5 टैंकों का निर्माण किया जाना है…. जिससे पूरे नगर क्षेत्र में पानी दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button