Big NewsPithoragarhUttarakhand
धारचूला में फिर दरका पहाड़, सड़क का 10 मीटर का हिस्सा वॉश आउट

धारचूला (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ के धारचूला में एक बार फिर भूस्खलन देखने को मिला …कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पेलसेती झरने के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है …..

पहाड़ का एक बड़ा हिस्सी खिसकर रोड पर आ गिरा ….जिससे मार्ग पूरी तरह ठप हो चुका है ….. सड़क का 10 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से वॉश आउट हो चुका है…घंटों से फंसे लोग पैदल ही जोखिम भरे रास्ते को पार कर रहे हैं ….सीमाओं पर जा रही पोलिंग पार्टी भी मार्ग बंद होने से फंसी है…जिन्हें समय रहते पोलिंग बूथ तक पहुंचना है …..लगातार प्रशासन की टीम मार्ग को खोलने में जुटी है लेकिन मार्ग अधिक जोखिम भरा और लगातार हो रही बारिश के चलते काम की रफ्तार धीमी हो रही है …