Big NewsHARIDWARUttarakhand
“सर जी, मेरा फैसला करा दो”, बेटों-बहुओं ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला

रूड़की, हरिद्वार
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है…… 75 साल से ज्यादा उम्र की बुजुर्ग महिला रेशमा अपने साथ हो रहे अत्याचार की दास्तान सुनाती नजर आ रही है….बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उनके बेटों प्रमोद और अरविंद और बहुओं ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया है…. महिला ने बताया कि बीते दो दिन से न तो उन्हें घर में घुसने दिया जा रहा है और न ही खाने को कुछ दिया गया….

वीडियो में रेशमा अपने हाथों पर डंडे के चोट के निशान भी दिखाती है और बताती हैं कि बहू ने उन्हें बेरहमी से मारा है…साथ ही महिला ने बताया कि उनकी 2 बीघा जमीन भी बेटों ने जबरन हड़प ली है……न्याय की आस में बुजुर्ग महिला रुड़की कोतवाली पहुंचीं और पुलिस से गुहार लगाई — “सर जी, मेरा फैसला करा दो”